PM Kisan Samman Nidhi- 20th Installment, eKYC, Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (pm kisan yojana) केन्‍द्र सरकार के द्वारा शुरु की गई केन्‍द्रीय योजना (Central Scheme) है, इस योजना के माध्‍यम से देश के सीमांत किसान को आर्थिक सहातया राशि प्रदान की जाती है।

वैसे किसान जिसके पास कृषि योग्‍य भूमि है, उन्‍हें पीएम किसान निधि योजना के तहत प्रत्‍येंक वर्ष ₹6,000 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किस्‍तों के माध्‍यम से दी जाती है। प्रत्‍येंक किस्‍त की राशि के रुप में किसान भाईयों को ₹2,000 रुपए सीधे उनके बैक खाते में DBT के जरिए भेजें जाते है।

PM Kisan 20th Installment Date (Soon)

पीमए किसान (PM Kisan) निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान भाईयों को तीन किस्‍तों के माध्‍यम से हरेक वर्ष आर्थिक सहायता राशि इस योजना के तहत दी जाती है। किसान भाईयों को अब तक में 19वीं किस्‍त यानि इस साल का पहली किस्‍त का लाभ मिल चुका है।

इस वर्ष की दूसरी किस्त यानि 20वीं किस्त का राशि का लाभ किसान भाइयों को जून/जुलाई 2025 तक मिलने की संभावना है। वहीं इस वर्ष का तीसरी किस्त यानि 21वीं किस्त का लाभ अक्टूबर/नवम्बर 2025 तक मिलने की संभावना है।

अभी तक सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर इन (अगली) किस्तों की राशि को लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं जारी किए है। लेकिन बहुत ही जल्द अगली किस्त की राशि जारी करने की सूचना सरकारी पोर्टल या प्रेस के माध्यम से घोषित करेंगी।

PM Kisan 19th Installment 2025 

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत अभी तक देश के किसानों को 19वीं किस्त की राशि का लाभ प्राप्त हो चुका है। पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ से अधिक राशि का वित्तीय सहायता प्रदान किया गया है। जिसमें की 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल है। 19वीं किस्त की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधी DBT के माध्यम से भेजे गए थे।

🔰 पीएम किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट के लिए के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installment Date List

Installment (किस्‍त)Date (जारी कि गई तिथि)
20th Installmentजून/जुलाई 2025 (संभावित)
19th Installment24 फरवरी 2025
18th Installment5 अक्‍टुबर 2024
17th Installment18 जून 2024
16th Installment28 फरवरी 2024
15th Installment15 नवम्‍बर 2023
14th Installment27 जुलाई 2023
13th Installment27 फरवरी 2023
12th Installment17 अक्‍टुबर 2022
11th Installment1 जुन 2022
10th Installment1 जनवरी 2022
9th Installment10 अगस्‍त 2021
8th Installment14 मई 2021
7th Installment25 दिसम्‍बर 2020
6th Installment9 अगस्‍त 2020
5th Installment25 जुन 2020
4th Installment4 अप्रैल 2020
3th Installment1 नवम्‍बर 2019
2th Installment2 मई 2019
1th Installment24 फरवरी 2019

People Ask Questions.

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना क्‍या है?

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना केन्‍द्र सरकार के द्वारा शुरु की गई लाभकारी योजना है, इस योजना का लाभ देश के सिमांत किसान को दिया जाता है। किसानों को इस योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि 3 किस्‍तों के माध्‍यम से किसानों के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्‍यम से ट्रांसर्फर किए जाते है।

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान सम्‍मान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार किसान लम्‍बे समय से कर रहे है। किसान जानना चाहते है, कि 20वीं किस्त की राशि उनके खाते में कब जारी की जाएगी, तो आप को बतादूँ किसान को इस योजना के तहत तीन किस्‍तों के माध्‍यम से 6 हजार रुपए दिए जाते है। जों इस साल का पहला किस्‍त राशि यानि 19वीं किस्‍त फरवरी में जारी की गई थी। अब संभवना है, कि जून 2025 तक 20वीं किस्‍त जारी कर दी जाएगी।